फरीदाबाद, नवम्बर 23 -- बल्लभगढ़। भारतीय आध्यात्मिक संस्कृति के अनमोल रत्न खरतरगच्छीय जैनाचार्य 1008 श्री मणिधारी दादा गुरुदेव की पूजा बेहद हर्षोउल्लास के साथ हुई। पूजा का आयोजन श्री आत्म वल्लभ जैन भवन सेक्टर-16 फरीदाबाद में किया गया। पूजा का आयोजन धन्ना लाल मोहन कुमारी राजेंद्र कुमार दर्शन जैन सिंधड़ परिवार की ओर से कराया गया। पूजा सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बेहद श्रद्धाभाव से हुई। पूजा जयपुर के संदीप श्रीमाल द्वारा गुरुदेव के भजनों के माध्यम से कराई गई। इस मौके पर सिंधड़ परिवार की ओर से राजेंद्र कुमार जैन सिंधड़, प्रमोद कुमार जैन सिंधड़,विवेक जैन, विकास जैन,प्रतीक जैन, प्रशांत जैन, संजय जैन, सुशील कुमार छाजेड़, मनोज कुमार, श्री आत्मनन्द जैन सभा के प्रधान एवं उद्योगपति राजकुमार जैन ओसवाल, सुशील जैन, एल.सी.मेहता सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद...