अलीगढ़, जुलाई 28 -- अलीगढ़। सावन माह के तीसरे सामवार को जयगंज स्थित मंदिर श्री मंगलेश्वर महादेव जी मंदिर पर रुद्राभिषेक हुआ। सुबह 4 बजे से ही भक्तों की भीड़ बाबा का जलाभिषेक करने के लिए लाइन में लगी रही। भव्य फूल बंगला सजाया गया। दोपहर 3 बजे महादेव का रुद्राभिषेक किया गया। रुद्राभिषेक राजघाट से आए। आचार्य राजू उपाध्याय, आचार्य गोपाल कृष्ण भारद्वाज ने कराया। भगवान शिव के 108 नामों के द्वारा उनकी पूजा कराई। लिंगाष्टकम का पाठ हुआ। गंगाजल में नीम गिलोय से बाबा का रुद्राभिषेक किया। बाबा की भव्य आरती हुई। इसके बाद बाबा का रात्रि शृंगार हुआ। बाबा का चांदी के मुकुट से शृंगार किया गया। भक्तों ने कीर्तन कर बाबा की पूजा की। रुद्राभिषेक में अंकित वार्ष्णेय, लकी बालाजी, तन्मय वार्ष्णेय, सुमित, नितिन वार्ष्णेय, राजीव वार्ष्णेय, राहुल पंडित, तरुण, चंद्र...