सहारनपुर, जुलाई 23 -- देवबंद सावन मास की शिवरात्रि पर बुधवार (आज) को होने वाले भगवान आशुतोष के जलाभिषेक के लिए क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों की कमेटियों ने तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। शिवभक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर मंदिरों में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है। प्राचीन सिद्धपीठ श्री मंकेशवर महादेव मंदिर मानकी में शिवरात्रि (कांवड़) मेले का उद्घाटन मंगलवार शाम कांग्रेस के पूर्व एमएलसी चौधरी गजे सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में जाकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। वहीं, मंदिर प्रांगण आयोजित मेले में दुकाने सजा दी। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चौधरी प्रविंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह 3.42 पर पहले जलाभिषेक का मुर्हत है। बताया कि दूसरा जल सुबह 9.24, तीसरा शाम 3.48 और चौथा जल रात 9.48 बजे का है।

हिंदी हिन...