हापुड़, अप्रैल 8 -- कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित श्री भैरो मंदिर समिति का विवाद प्रशासन और पुलिस की लापरवाही से थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को मंदिर प्रांगण में दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर बहस हुई। बाद में एक पक्ष द्वारा 112 पर पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई और समझा बुझाकर वापस भेज दिया। पीड़ित राजेश वर्मा ने बताया कि मंदिर समिति के एक पक्ष ने खुद को भैरो मंदिर समिति का जायज पदाधिकारी बताते हुए मंदिर की देखरेख और मंदिर में आने वाले दान और दुकान के किराए का अधिकारी बताया। जिसके जबाव में दूसरे पक्ष के चंद्रप्रकाश ने खुद को रजिस्टर्ड श्री भैरो मंदिर समिति का पदाधिकारी बताया और उसे साबित करने के लिए कोर्ट के सामने सबूत पेश किये। जिसके बाद कोर्ट ने दूसरे पक्ष को वास्तव ...