आरा, मई 14 -- पीरो, संवाद सूत्र पीरो प्रखंड के अगिआंव बाजार थाना अंतर्गत लहठान गांव में उत्सवी माहौल में ध्वजारोहण किया गया। बुधवार को श्री भैरव काली प्राण प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ का ध्वजारोहण महान संत श्रीविधिशरण देवाचार्य जी महाराज और तपोमूर्ति संत सुरेन्द्रराज स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में किया गया। यज्ञ का शुभारंभ 31 मई को होगा और पूर्णाहुति छह जून को होना तय है। श्रद्धालु राजेश सिंह के अनुसार यज्ञ के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...