आदित्यपुर, फरवरी 15 -- आदित्यपुर। श्री ब्रह्मर्षि विकास मंच द्वारा आगामी 16 फरवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पॉर्क (डब्ल्यू टाईप मैदान), आदित्यपुर में 14वां रक्तदान शिविर आयोजित होगा। यह शिविर प्रातः 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगा। जमशेदपुर ब्लड बैंक और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस शिविर हेतु आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। मामले को लेकर शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कार्यक्रम संयोजक सतीश शर्मा ने बताया कि शिविर में लगभग यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने सभी समाज के लोगों से शिविर में शामिल होकर रक्तदान करने की भी अपील की। मंच के पूर्व अध्यक्ष श्री राम ठाकुर ने बताया कि मंच द्वारा अब पुनः नियमित रुप से रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर अरिजीत सरकार, अवधेश्वर ठाकुर, म...