चित्रकूट, अगस्त 21 -- कालपी। संवाददाता कलश यात्रा के साथ गणेश पूजन कर श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ श्री बिहारी जी मन्दिर किलाघाट कालपी में प्रारम्भ हुई। नगर के बिहारी जी मन्दिर में श्री बिहारी जी की कृपा से श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ कथा प्रवक्ता अन्तर्राष्ट्रीय कथाकार समाज सुधारक आचार्य केशवम अवस्थी जी महाराज के पावन सान्निध्य में दिव्य एंव भव्य कलश यात्रा निकाली गई तथा मां यमुना के पूजन-अर्चन के बाद पुनः कलश यात्रा श्री बिहारी जी मन्दिर पहुंची जहां कथा प्रवक्ता केशवम जी ने गणेश पूजन के साथ कथा का शुभारंभ करते हुये कहा कि आप लोग बहुत भाग्यवान हो कि इस पावन धरा पर जन्म लिया जहां भगवान वेदव्यास जी पैदा हुये जिन्होंने 18 पुराणों की रचना इसी स्थान पर की। धन्य है ऐसी नगरी को बारम्बार प्र...