रामपुर, अप्रैल 19 -- श्री बालाजी दरबार समिति की ओर से 26 अप्रैल को श्री बालाजी महाराज के जन्मोत्सव पर आयोजित 45 वीं भव्य शोभायात्रा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। महंत अभिषेक मिश्रा ने बताया कि श्री बालाजी शोभायात्रा गांधी समाधि से प्रारंभ होकर राजद्वारा,मिस्टन गंज,पुरानी चंपा कुवंरी रोड होते हुए चाकू बाजार सर्राफा मार्केट अग्रवाल धर्मशाला पर संमपन्न होगी। शोभा यात्रा के बाद रात्रि दरबार भी लगाया जाएगा साथ ही भंडारे का आयोजन किया जाएगा और मनोकामना हवन भी होगा। उन्होने कि सभी भक्त श्री बालाजी शोभायात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...