शामली, अप्रैल 27 -- श्री जय हनुमान सेवा मंडल द्वारा शहर के जैन धर्मशाला में श्री बालाजी महाराज का 21वां श्री हनुमान जागरण महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बाहर से आये भजन गायकों ने सुंदर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। शनिवार देर रात्रि शहर के तालाब रोड स्थित श्री जैन धर्मशाला में श्री जय हनुमान सेवा मंडल द्वारा 21वां विशाल श्री हनुमान जागरण महोत्सव एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल व प्रमुख समाजसेवी कुशांक चौहान ने श्री बालाजी के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में पहुंचे अयोध्या धाम से गुनगुन दुबे, जयपुर से अभिषेक नामा, चंडीचढ से मोनू दुआ ने शानदार भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। दिल्ली के गौरव हनी बैंड द्वारा शानदार प्रस्तुत...