हल्द्वानी, अप्रैल 11 -- हल्द्वानी। श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री बालाजी मंदिर रूपनगर के तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो गया। हनुमान जन्मोत्सव से एक दिवस पूर्व आज शुक्रवार को् शाम 5 बजे श्री लक्ष्मी शिशु मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो मंगल पड़ाव, सिंधी चौराहा, कालाढूंगी चौराहा, जेल रोड, मुखानी होते हुए बालाजी मंदिर पहुंचकर सम्पन्न होगी। इस शोभायात्रा से पुर्व ध्वज पूजन किया जाएगा। जिसमें महंत पूरन चंद्र पाठक, विधायक बंशीधर भगत, विधायक सुमित हृदयेश, मेयर गजराज बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट और संयोजकगण शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...