मुजफ्फर नगर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरनगर। श्री बालाजी धाम मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में सोमवार को श्री शिव शक्ति महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। महायज्ञ के शुभारंभ पर भव्य कलशयात्रा निकाली। यह धार्मिक अनुष्ठान 22 सितंबर से आगामी 2 अक्तूबर तक चलेगा। भारतीय कॉलोनी स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर परिसर से सोमवार मध्यान्ह 11 बजे। श्री शिव शक्ति महायज्ञ के शुभारंभ पर कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। मंदिर समिति ने आए अतिथियों एवं भक्तजनों का भव्य स्वागत किया। कलश यात्रा में शामिल हुई चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं। आस्था के साथ-साथ ऐसे महायज्ञ हमें हमारी सनातन संस्कृति और परंपराओं से बच्चों को और युवा पीढ़ी को जोड़ते हैं। पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा नेता गौर...