मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- मीरापुर। कस्बे के श्री बालाजी दरबार में में चल रहे नवरात्रि शत चंडी अनुष्ठान में छठें दिन मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की गई। सैकड़ों लोगों ने शतचंडी पाठ पढ़कर धर्मलाभ उठाया। कस्बे की पंजाबी कालोनी स्थित श्री बालाजी दरबार में देश में सुख समृद्धि की कामना को लेकर प्रथम नवरात्रे से किये जा रहे नवरात्रि शतचंडी अनुष्ठान में शनिवार को सर्वप्रथम आचार्य अरुण कुमार ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ अपनी धर्मपत्नी आंचल शर्मा के साथ मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की विशेष पूजा अर्चन की गई । सभी ने आचार्य अरुण कुमार के सानिध्य में मां चंडी के सौ पाठ की पूजा की तथा माता रानी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान शुक्रतीर्थ से पधारे पंडित हार्दिक शर्मा,आशुतोष तिवारी, कार्तिक शर्मा,मयंक तिवारी ने विधि विधान से शत चंडी अनुष्ठान में पूजा क...