मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- मीरापुर। कस्बें के श्री बाला दी दरबार में देश की संप्रभुता की इच्छापूर्ति व देश में आ रही प्राकृतिक आपदाओं को रोकने के लिए श्री बाला जी दरबार में नवरात्रि शतचंडी अनुष्ठान कराया गया। अनुष्ठान में श्रद्धालुओं में मां चंडी की पूजा अर्चना कर धर्मलाभ उठाया। कस्बे की पंजाबी कालोनी स्थित श्री बाला जी दरबार में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश में अचानक आने वाली आपदाओं को रोकने के लिए तथा देश की संप्रभुता बनाये रखने तथा देशवासियों के परिवार में सुख समृद्धि की कामना को लेकर किये जा रहे नवरात्रि शत चंडी अनुष्ठान में बुधवार को सर्वप्रथम आचार्य अरुण कुमार ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ अपनी धर्मपत्नी आँचल शर्मा के साथ पूजा शुरू की।इसके बाद दर्जनों की संख्या में लोगों ने सपरिवार अपने परिवारों में सुख समृद्धि की कामना को लेक...