मुरादाबाद, मई 5 -- मुरादाबाद। श्री बालाजी मित्र मंडल ने साहू मोहल्ले में श्री बालाजी का जागरण आयोजित किया। इसका शुभारंभ कार्यक्रम संयोजक शिव कुमार द्वारा बालाजी महाराज की ज्योत प्रज्ज्वलित करके किया गया। जागरण में मेरठ से आए हरजीत दीवाना ने गणेश वंदना और देवी देवताओं के आह्वान के साथ जागरण आरंभ किया। उन्होंने 'हे दु:ख भंजन मारुति नंदन...भजन सुनाकर बाला जी की भक्ति का संचार किया। इनके साथ वीनू शर्मा, संजू पागल(हापुड़) ने भी भजनों की प्रस्तुति की श्रद्धालुओं को झूमने के लिए विवश कर दिया। देर रात तक जागरण जारी रहा। व्यवस्था में संयोजक शिव कुमार सहित मनोज रस्तोगी, विमल अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रवेश वार्ष्णेय अनुभव मेहरोत्रा, विपिन गोयल, विपिन गुप्ता, सौरभ पाठक, हरिओम नागपाल, अशोक कुमार, शरद वार्ष्णेय, नरेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल,...