बरेली, नवम्बर 14 -- श्री बांके बिहारी मंदिर, राजेन्द्र नगर में श्री बांके बिहारी छप्पन भोग परिवार द्वारा भगवान श्री बांके बिहारी जी एवं राधा रानी जी को छप्पन भोग अर्पित किए गए। पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और आनंद का वातावरण छा गया। पं. गोपाल कृष्ण मिश्रा के भजन संकीर्तन ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में विनोद ग्रोवर, अश्वनी अरोड़ा, विजय गुप्ता, विजय बंसल, मनोहर धीरवानी, संजीव गुलाटी, रमेश खंडेलवाल सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे। अंत में ठाकुर जी की मंगल आरती के बाद श्रद्धालुओं को छप्पन भोग प्रसाद वितरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...