अररिया, सितम्बर 7 -- अररिया, निज संवाददाता जिले के भरगामा हाट के शिव मंदिर परिसर में कलवार समाज के आराध्य देव भगवान श्री बलभद्र की जयंती समारोह आयोजित कर बड़े ही उत्साह और धूम धाम से मनाई गयी।इस आयोजन में हजारों महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उद्यमी एवं व्यापार आयोग के सदस्य आलोक कुमार भगत,अखिल भारतीय ब्याहुत कलवार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश भगत,कलवार इंडिया एसोसिएशन के महासचिव जय कृष्ण भगत शामिल हुए।अतिथियों ने शिक्षा के क्षेत्र में नाम रौशन करने वाले बच्चों को उपहार व प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह के आयोजन में सुधीर भगत,रामचंद्र भगत, संतोष सुराणा,आनंद भगत, दीपचन्द भगत,मनोज भगत, शिव नारायण भगत, राजेश्वर भगत,मुकेश, संवेदक रौशन भगत,कौशल भगत,बमबम भगत, विकाश भगत,अमन भगत, ललन भगत भरग...