सीवान, अप्रैल 29 -- पचरूखी, एक संवाददाता। प्रखंड के सादिकपुर गांव में सोमवार को पांच दिवसीय श्री प्रतिष्ठात्मक मारुति नन्दन महायज्ञ के लिए जलभरी कर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान करीब 11 सौ महिलाएं एवं युवतियां ने गांव के बाहर शिव मंदिर तलाब से कलश में जलभरी किया। ततपश्चात शोभायात्रा गांजा-बजा के साथ चौमुखा, नयाबाजार, सोनबरसा और हजपुरवा के रास्ते यज्ञ स्थल पर पहुंचा। जहां विद्वान आचार्यों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ महायज्ञ की शुरुआत हुई। इस बीच जय हनुमान व जय श्रीराम के उदघोष से पूरा माहौल भक्तिमय रहा। आचार्य पंडित संतोष द्विवेदी ने बताया कि यज्ञ की शुरुआत 28 अप्रैल से होगी और 2 मई को पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन होगा। यज्ञ के दौरान कथा वाचक सुश्री बाल व्यास राधाप्रिया श्री श्री धाम वृन्दावन के प्रवचन का आनन्द प्रतिदिन...