मुरादाबाद, अगस्त 5 -- श्री पार्श्वनाथ तीर्थ यात्रा संघ के तीन वर्ष पूरे होने वा वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर लोहा गढ़ में श्री भक्तांमर महामंडल विधान एवं भक्तांमर दीप आराधना का भी आयोजन किया गया। विधान दिल्ली से आए विज्ञानाचार्य नीरज जैन शास्त्री ने कराया। दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि तीर्थ यात्रा संघ प्रतिमाह एक बस श्री अहिक्षेत्र पारनाथ को नि:शुल्क ले कर जाता है। वहां तीर्थयात्रियों को भी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराता है। उन्होंने बताया इस विधान को मुख्य आकर्षण तीनों वेदियों पर तीन चांदी के छत्र टीएमयू परिवार के अंशु जैन,अक्षय जैन एवं जैन ट्यूशन परिवार की ओर से चढ़़ाए गए। अनिल जैन ने इन सभी को बधाई दी। महिला जैन समाज की अध्यक्ष नीलम जैन से सभी को तिलक लगाकर स्वागत किया। जैन समाज ने त...