आगरा, जुलाई 11 -- श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, राजा मंडी में चल रहे तीन लोक विधान के अंतिम दिन नित्य नियम की पूजा के पश्चात तीन लोक विधान में अरुण शास्त्री ने मां जिन वाणी की विशेष पूजा की। इसके बाद विश्व शांति के लिए महायज्ञ का भी आयोजन किया गया। जिसमें 1008 आहुति दी गईं। कार्यक्रम के पश्चात तीन लोक विधान कमेटी के सभी सदस्यों एवं प्रबंध करने वाली महिलाओं का, कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाने के लिए अनिल जैन, निर्मल जैन और निशांत जैन का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अनिल जैन, दिलीप बडजात्या, ललित जैन, सुभाष चंद्र जैन, निर्मल जैन, ज्ञान कु.जैन, दिलीप जैन, राहुल जैन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...