कोडरमा, अक्टूबर 14 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। नगर पंचायत कालीमंडा में सोमवार को श्री परमहंस बाबा का तीन दिवसीय 65वां समाधि पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हो गया। परंपरा के अनुसार, इस अवसर पर महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी और खीर का वितरण किया गया। समाधि पर्व के अंतिम दिन समाधि सेवा के बाद समाधि भवन के भीतर सामूहिक आरती का आयोजन किया गया। इसके बाद धर्मशाला मैदान में लंगर सह सहभोज का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों भक्तजनों ने बाबा के जीवन-दर्शन का संदेश-'समता भाव-को आत्मसात करते हुए एक पंक्ति में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों ने बाबा की समाधि पर माथा टेककर और भस्म प्राप्त कर आशीर्वाद लिया। दूर-दराज से आए श्रद्धालु अपने गंतव्य स्थान की ओर लौट गए, लेकिन बाबा की शिक्षाओं और समाधि पर्व की गरिमा उनके दिलों में हमेशा जीवित रहेगी। समारोह ने न केवल ब...