बरेली, अक्टूबर 13 -- श्री पटना साहिब से शुरू ऐतिहासिक जागृति यात्रा (शहीदी नगर कीर्तन) आज शाम पांच बजे पीलीभीत मार्ग से बरेली पहुंचेगी। शहीदी नगर कीर्तन में रंजीत नगाड़ा, पांच निशांनची, पंच प्यारे, गुरु साहिब के शास्त्रों की बस, दरबार साहिब के ग्रंथी श्री गुरु ग्रंथ साहिब से सुसज्जित बस में आ रहे हैं। सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर, भाई मती दास, भाई सती दास और दिआला के बलिदान के 350 वर्ष पूर्ण होने पर श्री पटना साहिब से 17 सितंबर को आरंभ ऐतिहासिक जागृति यात्रा सोमवार शाम पीलीभीत रोड बैरियर, गुरुद्वारा नानकसर के सामने से प्रवेश करेगी। खालसा ग्राउंड आदि नाथ चौराहा, गुरुद्वारा दूख निवारण संजय नगर होते हुए गुरुद्वारा गुरु गोबिंद सिंघ नगर मॉडल टाउन में रात नौ बजे पहुंचेगी। जागृति यात्रा में 100 लोग वाहनों से आ रहे हैं। गुरु गोबिंद सिं...