बोकारो, नवम्बर 8 -- जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। बेरमो प्रखंड के जरीडीह बाजार स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में शुक्रवार शाम को श्री पटना तख्त साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह पहुंचे। यहां इनका स्वागत बेरमो गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी से जुड़े आठों गुरुद्वारा कमेटियों द्वारा सरोपा भेंट कर किया गया। सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वीं शहीदी दिवस के पूरे होने के अवसर पर श्री पटना तख्त साहिब के निकली जागृति यात्रा का 19 सितंबर को बेरमो में हुए स्वागत एवं सेवा के लिए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान सरदार गुरमीत सिंह, सचिव अमृतपाल सिंह, बोकारो थर्मल के बक्शी सिंह, केंद्रीय कमेटी बेरमो के जत्थेदार तरसेम सिंह, करगली के जोगा सिंह, जरीडीह बाजार के हरभजन सिंह, लोचन सिंह, राजा सिंह व लकी सिंह, संडे बाजार के कमल सिंह, गोमिया के सरद...