लातेहार, मई 20 -- हेरहंज,प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के समीप श्री पंचमुखी हनुमान जी महाराज की प्रतिमा स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा सोमवार को श्री श्री 1008 स्वामी शेषनारायणाचार्य जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस दौरान आचार्यों एवं विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिपूर्वक पूजन-अर्चना किया। श्रीराम महायज्ञ का आयोजन 15 से 20 मई तक किया गया हैं। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 15 मई को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाएं एवं श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। यज्ञ मंडप में 16 मई को अग्नि प्रज्वलन के साथ यज्ञ की शुरुआत हुई। और इसके अंतर्गत भागवत कथा, प्रवचन, आरती तथा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ 17 मई को अन्नाधिवास,फलाधिवाश में संपन्न हुए। 18 मई को महास्नान एवं हनुमान जी के प्रतिमा को रथ म...