मुजफ्फर नगर, जुलाई 20 -- क्षेत्र के ग्राम सम्भलहेडा में स्थित विश्व विख्यात श्री पंचमुखी महादेव मन्दिर की मान्यता है कि यहां परिवार सहित पहुंचकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने से मनोती पूरी होती है। मनुष्य के सात पीढ़ियों के पाप भी नष्ट हो जाते हैं। एशिया में मौजूद मात्र तीन पंचमुखी शिवलिंगो में एक यहां स्थापित है। सावन मास की शिवरात्रि को यहां हजारों की संख्या में शिवभक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। ग्राम सम्भलहेडा में करीब 600 वर्ष पूर्व एक बुजुर्ग महात्मा आये थे और उन्होंने गांव में 40 दिन खड़ी तपस्या की थी। उन्होने गांव के ही एक जमींदार तुलसीराम के साथ मिलकर यहां पंचमुखी शिवलिंग की स्थापना की थी। बुजुर्ग महात्मा को भगवान शिव ने यहां साक्षात दर्शन देकर यहां पंचमुखी शिवलिंग की स्थापना करने को कहा था। श्री पंचमुखी महादेव मन्दिर की यह म...