भदोही, जनवरी 15 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर स्थित काली माता मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्सव पर चल रहे नौचंडी महायज्ञ के द्वितीय दिन विधिवत दर्शन-पूजन हुआ। जन कल्याणार्थ नौचंडी महायज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दर्शन-पूजन कर भक्त कृतार्थ होते रहे। मंदिर के प्रधान पुजारी ब्रह्मजीत शुक्ला एवं यज्ञाचार्य पंडित संतोष जी महराज द्वारा नौचंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन चल रहा है। इस दौरान संतोष जी महराज ने बताया कि नौचंडी महायज्ञ के द्वितीय दिन काल मंडप प्रवेश नवग्रह, काल भैरव, महयोगिनी और महाकाली का विधि-विधान से से पूजन हुआ। काली माता का भव्य महाआरती उतारने के बाद भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख पंडित देवमणि दुबे, संतोष पांडेय, आनंद मिश्रा, रामेश्वर उपाध्याय, गिरजा शंकर तिवारी कल्लू गुरू, वीरेंद्र ब...