भभुआ, अप्रैल 8 -- विद्यालय में छात्र-छात्राओं के नामांकन के अनुपात में शिक्षकों की संख्या कम होने की वजह से प्रभावित हो रही बच्चों की पढ़ाई विद्यालय में नामांकित 1466 बच्चों को बैठकर पढ़ने के लिए मात्र 21 कमरे वर्ष 1959 में स्थापित इस विद्यालय को सरकार से 1965 में मिली मान्यता (पटना का टास्क) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के नौहट्टा स्थित प्लस टू विद्यालय में शिक्षकों की संख्या काफी कम है। जितनी संख्या में छात्र-छात्राओं ने इस विद्यालय में दाखिला लिया है, उस अनुपात में शिक्षक कम हैं। इस कारण बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है। सिलेबस के अनुसार पढ़ाई नहीं होने की वजह से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में अंक कम आने की छात्रों में आशंका बनी रहती है। हालांकि विज्ञान संकाय में शिक्षकों की कमी नहीं है। लेकिन, कला संकाय के कई विषयों के शिक्षक नहीं ह...