बागपत, नवम्बर 2 -- शहर स्थित बाजार पुलिस चौकी के निकट स्थित श्री नीलकंठ महादेव प्राचीन मंदिर में श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिर को फूलों, रंग-बिरंगी झालरों, आकर्षक गुब्बारों और चमकदार लाइटों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और अलौकिक हो उठा। नीलकंठ महादेव बाबा भोलेनाथ का अद्भुत एवं मनमोहक श्रृंगार किया गया। शिवलिंग पर फूलों, माला, वस्त्र एवं सुगंधित पुष्पों से विशेष अलंकरण किया गया, जो भक्तों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। भगवान भोलेनाथ की मूर्ति का अद्भुत श्रृंगार किया गया, जो देखने वालों के मन को श्रद्धा से भर देता है। खाटू श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया और नए दिव्य वस्त्र पहनाए गए, मोतियों, फूलों, माला और चंदन से आकर्षक अलंकरण संपन्न हुआ। विशेष रूप से तैयार किया गया फल-मेवा से बना श्याम ब...