रामगढ़, सितम्बर 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। गोला रोड स्थित अग्रसेन भवन में मंगलवार को श्री नारनौलिया अग्रवाल संघ की ओर से आयोजित दो दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का भव्य समापन हुआ। रंगारंग कार्यक्रमों और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच संपन्न इस आयोजन में समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें संघ के अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल सपत्नीक यजमान के रूप में शामिल हुए। साथ ही धार्मिक क्विज प्रतियोगिता में 18 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं, अपराह्न में अग्रवाल गोट टेलेंट कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। इस मंच पर बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने नृत्य, गीत, कविता और अन्य प्रस्तुतियों के जरिए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। शाम 7 बजे से हुए समापन और पुरस्कार वितरण समारोह ...