गंगापार, अप्रैल 25 -- क्षेत्र के श्रीनाथ सत्य नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों का प्रदर्शन अच्छा रहा। हाई स्कूल की परीक्षा में शामिल बच्चों में 99% सफल रहे। जिसमें सुहानी केसरवानी ने 90%, खुशी त्रिपाठी 88.67%, शिवानी पटेल 88.67%, प्रियांशु बिंद 88.67%, वर्तिका शुक्ला 87.50%, अपर्णा त्रिपाठी 85.50%, धीरेन्द्र लाल 84%, अंकिता 84%, काव्यांशु द्विवेदी 85.50% अंक प्राप्त किया तो वही इंटरमीडिएट की परीक्षा में हिमांशु पाल 82.50%, ऋचा त्रिपाठी 80.50%, कल्पना भारती 77%, प्रिया यादव 72.60% तो प्रियंका यादव ने 70% अंक पाकर परीक्षा पास की सभी उत्तीर्ण होने वालों को प्रबंधक श्याम सुंदर त्रिपाठी ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...