लखीसराय, नवम्बर 8 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। आजादी के अमर गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को शहर के शहीद द्वार के समीप श्री नवयुवक अनुमंडलीय पुस्तकालय सभागार में पुस्तकालय अध्यक्षा नीतू कुमार अध्यक्षता में एक भव्य सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के विद्यार्थियों, पाठक, समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों ने एक स्वर में वंदे मातरम गाकर देशभक्ति का संदेश दिया।कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम के सामूहिक गायन से हुई। जैसे ही सभागार में उपस्थित लोगों ने एक साथ गीत का गायन किया, पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो उठा। गीत के बोलों ने सभी को मातृभूमि के प्रति समर्पण और गौरव की अनुभूति कराई।इस अवसर पर पुस्तकालय अध्यक्षा नीतू कुमारी ने कहा कि 'वंदे मातरम' केवल एक गीत नहीं, बल्कि ...