मुंगेर, जून 27 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आस्था व विश्वास का केंद्र श्रीश्री मारवाड़ी धर्मशाला परिसर स्थित श्रीश्री महामाया शक्तिधाम मंदिर के तृतीय स्थापना दिवस पर गुरुवार को नौ दिवसीय श्री देवी भागवत कथा महोत्सव समारोहपूर्वक प्रारंभ हुआ। श्री महापुराण कथा महोत्सव का श्रीगणेश वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना से की गयी। पहले दिन कथा के मुख्य यजमान योगेश अग्रवाल व मंजू अग्रवाल तथा यजमान राजकुमार शर्मा ओर ज्योति शर्मा थे। वहीं प्रवर्चनकर्ता के रूप में गुजरात से आए ज्ञानी संत श्री कौशिक भाई भट्ट थे। उन्होंने कहा कि देवी भागवत भगवती की महीमा का महान ग्रंथ है। जमालपुर मे शायद पहली बार यह कथा की जा रही है। उन्होंने कहा कि नवरात्र के समय में देवी भागवत का श्रवण करने से और पूजा-पाठ करने से सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं। सुख, समृद्धि और सफलत...