बदायूं, जून 11 -- बदायूं, संवाददाता। श्री दुर्गा मंदिर पर ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल पर संगीतमय सुंदर कांड का आयोजन किया गया। इसके बाद कन्या भोज कर भंडारे का शुभारंभ किया गया। समिति अध्यक्ष विनय कुमार कश्यप ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी वैभव पाराशर ने बड़े मंगल के महत्व बताया। उन्होंने कहा कि विशेष रूप इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने से भक्तों को सुख, शांति, और समृद्धि प्राप्त होती है। सचिव पुनीत कुमार कश्यप ने कहा कि मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी को बूढ़ा वानर के रूप में पूजा जाता है, क्योंकि इस दिन हनुमान जी ने भीम का घमंड तोड़ा था। निखिल गुप्ता, योगेंद्र सागर, वसंत कुमार पटवा, तेजपाल कश्यप, अभिषेक कुमार कश्यप, अजय कुमार, चेतन कश्यप संदीप कश्यप, प्...