हापुड़, फरवरी 24 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। भंडारे में उमड़ी महिला बच्चों समेत सैकड़ों भक्तों की भीड़ ने धर्म के बताए सद्मार्ग पर चलकर दीन दुखियों की मदद और सामाजिक कुरीतियों से बचने का संकल्प लिया। गढ़ के प्राचीन मीरा रेती क्षेत्र में मुख्य बाजार स्थित श्री दुर्गा मंदिर मेें रविवार को खिचड़ी का मासिक भंडारा हुआ, जिसमें महिला और बच्चों समेत सैकड़ों भक्तों की भीड़ ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म के बताए सद्मार्ग पर चलकर दीन दुखियों की मदद और समाज में फैल रहीं बुराइयों से दूर रहने का संकल्प लिया। युवा अधिवक्ता संदीप निषाद ने बताया की श्री दुर्गा मंदिर में प्रतिमाह अंतिम रविवार को भंडारे में प्रसाद का वितरण किया जाता है। इस दौरान रतनसिंह भगत, बंटी प्रजापति, डॉ.घनश्याम राणा, दिनेश सैनी, सभासद प्रदीप निषाद, हरिप्रकाश राणा, दुलीचंद केवट समेत काफी संख...