लखीसराय, जून 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं महिला सुरक्षा के मुद्दों को लेकर शुक्रवार को जिला समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना एवं भूख हड़ताल का आयोजन किया गया। इस आंदोलन का नेतृत्व अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला संयोजिका राधिका रानी एवं भारत का छात्र फेडरेशन के छात्र नेता सुनील ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने भाग लिया। धरना में प्रमुख मांगों के रूप में लखीसराय के श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय और श्री दुर्गा बालिका 2 विद्यालय के भवन निर्माण कार्य को अविलंब शुरू कराने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय भवन के अभाव में छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जो निंदनीय है। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर बालिका बलात्कार कांड के दोषियों को फांस...