पीलीभीत, अगस्त 1 -- श्री दुग्धेश्वर संस्कृत महाविद्यालय ने 80वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ हवन पूजन के साथ शुरू हुआ। प्रबंध समिति के पदाधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं ने हवन में आहुतियां दी। हवन कार्यक्रम के बाद मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। शास्त्री की छात्रा रेखारानी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रभारी प्राचार्य डॉ.तोहत्तर पाल ने छात्र जीवन में सफलता पर विचार रखे। उन्होंने बताया कि अगर कोई छात्र टीजीटी, पीजीटी, नेट संस्कृत, हिंदी विषयों से करना चाहता है तो महाविद्यालय में नि:शुल्क तैयारी कराई जाएगी। इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रकाशवीर, अनिल कमल, छात्र उमा शंकर, रेखारानी, कविता यादव, अनुज अवस्थी, जावित्री देवी, रामानुज अवस्थी, प्रियंका सक्सेना, वीरू, अर्जुन आदि मौजू...