मथुरा, अक्टूबर 6 -- प्राचीन श्री दीर्घ विष्णु मंदिर में शरद पूर्णिमा से कार्तिक पूर्णिमा तक दीपदान अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह अमृत महोत्सव शरद पूर्णिमा से प्रतिदिन मंदिर प्रांगण में वैदिक परम्परा के अनुसार सम्पन्न होगा। मंदिर के महंत कांतानाथ चतुर्वेदी ने बताया कि श्रीदीर्घ विष्णु मंदिर एवं पद्मालयी महालक्ष्मी के समक्ष कार्तिक माह में दीपदान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। प्रवक्ता रामदास चतुर्वेदी शास्त्री के अनुसार मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन, ठाकुर जी की विशेष सेवा पूजा, वैदिक पूजन अर्चन रहेगा। ठाकुर जी को सुंदर वस्त्र धारण कराए जाएंगे और विविध मनोरथों का आयोजन रहेगा। प्रतिदिन सांयकाल 6 से 251 दीपकों का दीपदान मंदिर प्रांगण में रहेगा। संयोजक आचार्य ब्रजेंद्र नागर, सेवायत बालकृष्ण चतुर्वेदी, लालकृष्ण चतुर्वेदी के अनुसा...