बुलंदशहर, दिसम्बर 24 -- खुर्जा। श्री दिगंबर जैन स्वर्ण रथयात्रा महामहोत्सव में नगर में निकाली गई रथयात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। रात को जादूगर सम्राट हैरी का मैजिक शो भी आयोजित किया गया। श्री दिगंबर जैन स्वर्ण रथयात्रा महामहोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार रात को दाताराम चौक स्थित जैन बाग मंदिर परिसर में जादूगर सम्राट हैरी द्वारा मैजिक शो आयोजित किया गया। उसके बाद कलाकारों द्वारा सामाजिक एवं धार्मिक नाटिका का मंचन किया गया। वहीं बुधवार सुबह को स्वर्ण रथयात्रा वापसी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जैन बाग मंदिर परिसर में अभिषेक एवं शांतिधारा हुआ। साथ ही रथयात्रा के पात्रों का चयन किया और धूमधाम के साथ यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए बिंदा वाला चौक स्थित श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा...