कोडरमा, जुलाई 21 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्री दिगंबर जैन विद्यालय में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें चारों सदन आदिनाथ , चंद्रप्रभु और पारसनाथ व महावीर सदन के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ड्राइंग प्रतियोगिता में श्रावणमास को लेकर भगवान शिव के चित्र का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने कला के द्वारा खूबसूरती से भगवान शिव के लिंग का चित्र बनाया। इस अवसर पर साक्षी, निकिता, दिव्या, मुस्कान श्रीतमा आदि बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन सीसीए इंचार्ज सुप्रिया गौरव और बसंत कुमार ने किया । मौके पर मानसी जैन, विनय गिरी, ऋतु जैन , सोनल जैन, कोमल वर्णवाल, उजाला कुमारी , जूही सिंह, ममता जैन, चाँदनी कुमारी , प्रतीक्षा सिंह, सोनम कुमारी , अंजली मैम , निकिता मैंम , मुस्कान सिंह शुभम दारूका, आयुष सिंह आदि मौ...