सहारनपुर, जून 12 -- सहारनपुर आवास विकास स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में विश्व शांति एवं समस्त प्राणी मात्र के कल्याण हेतु भव्य 16 दिवसीय शांति विधान का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया। यह आयोजन प्रसिद्ध जैनाचार्य पंडित जितेंद्र जैन के सान्निध्य में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। 27 मई से जारी धार्मिक आयोजन में बुधवार को धार्मिक परंपराओं के अनुसार विभिन्न इंद्रों की भूमिका निभाई। सौधर्म इंद्र की भूमिका नरेंद्र जैन ने निभाई, जबकि कुबेर इंद्र की भूमिका में संजीव जैन, यज्ञनायक के रूप में अजय जैन, ईशान इंद्र की भूमिका में विनय जैन और सानत इंद्र की भूमिका में सुरेंद्र जैन विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। पूरे विधान के दौरान जैन धर्म की सिद्धांतों के अनुरूप मंत्रोच्चार, पूजन, अभिषेक एवं विधान से जुड़े विशेष...