कोडरमा, अक्टूबर 10 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। जैन धर्म के वर्तमान शासन नायक देवाधिदेव 1008 भगवान श्री महावीर स्वामी के निर्वाण कल्याणक महोत्सव के पूर्व सकल दिगंबर जैन समाज भारत के द्वारा आयोजित विश्व भक्तामर दिवस पर श्री दिगम्बर जैन मंदिर में सकल जैन समाज झुमरी तिलैया द्वारा भक्तामर स्त्रोत का पाठ किया गया। स्थानीय पंडित के मुखारबिंद से 9 अक्टूबर को 9 बजकर 9 मिनट 9 सेकेंड पूरे समाज के लोगों द्वारा भक्तामर स्त्रोत्र का पाठ किया गया। इस अवसर पर समाज के उप मंत्री जैन नरेंद्र झांझरी ने कहा कि भक्तामर के 48 कड़ा के पाठ से ही अमन चैन संभव है । विश्व में णमोकार ओर भक्तामर की छाया में ही देश , राष्ट्र , विश्व का पर्यावरण परिशुद्ध होगा। कार्यक्रम को विशेष आशीर्वाद जैन संत आचार्य श्री 108 प्रणाम सागर जी महामुनिराज का मिला। इस आयोजन को विशेष रूप ...