रामगढ़, अप्रैल 9 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री सकल दिगंबर जैन समाज रामगढ़ और जैन समाज की सेवा भावी संस्था जीतो विश्व महामंत्र णमोकार महामंत्र दिवस का आयोजन श्री दिगंबर जैन मंदिर बुधवार को करेगी। यह कार्यक्रम प्रातः 8.01 बजे से प्रातः 9. 36 बजे तक होगा। यह कार्यक्रम विश्व शांति और जगत कल्याण हेतु 01. 35 मिनट का होगा। इस दौरान अखंड णमोकार मंत्र के जाप किया जाएगा। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए जैन समाज के सचिव योगेश सेठी ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त विश्व जैन समुदाय और गुरुजनों के निर्देश पर विश्व स्तरीय णमोकार महामंत्र का एक साथ आयोजन किया जाएगा। वर्तमान समय में विश्व में चल रहे गृह युद्धों एवं रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के मद्देनजर विश्व में शांति एवं सदभावना की व्यापक आवश्यकता है। जैन समाज भगवान महावीर के दिए गए स...