रामगढ़, सितम्बर 6 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। दशलक्षण महापर्व के अंतिम दिन जैन समाज रामगढ़ के दोनों जिनालयों में शनिवार को अनंत चर्तुदशी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। प्रातः काल से ही बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालु समाज के दोनों जिनालयों में पहुंचे । पंडित निवेश शास्त्री के सानिध्य में दैनिक अभिषेक, शांतिधारा और अनंत चर्तुदशी की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर अभिषेक का सौभाग्य मांगीलाल-अशोक चूड़ीवाल, विद्या प्रकाश पद्मम छाबड़ा परिवार, अरुणा जैन, डॉक्टर शरद जैन परिवार, किशोर-बबीता काला परिवार, पुष्पा अजमेरा परिवार, अशोक-अमित काला परिवार, मयंक-अनुष्का परिवार और राजेंद्र- राजेश चूड़ीवाल परिवार को प्राप्त हुआ। शांतिधारा का सौभाग्य पुष्पा अजमेरा परिवार, मयंक-अनुष्का परिवार, ललिता रावका परिवार, राजेंद्र-राजेश चूड़ीवाल परिवार, राजकुमार ऋषभ काला ...