रामगढ़, जून 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री दिगंबर जैन मंदिर के पूर्व अध्यक्ष मानिक चंद्र जैन ने अपने शोक संदेश में शुक्रवार को कहा कि अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट का दुर्भाग्यपूर्ण हादसा होने से उसमें सवार सभी यात्रियों के लिए हम गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि जो यात्री घायल हैं, उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं। जो इस संसार से विदा हो चुके हैं, उनकी आत्मा को शांति और मोक्ष की प्रार्थना करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...