पलामू, अक्टूबर 27 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। शहर के साहित्य समाज चौक स्थित श्री तुलसी मानस मंदिर में 28 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से श्रीरामचरित मानस महायज्ञ शुरू होगा। नौ दिनों तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मंगल पाठ तथा संध्या 6 बजे से रात 10 बजे तक श्रीसीताराम कथा आधारित प्रवचन होगा। वृंदावन निवासी मानस कोकिला ज्ञानती तिवारी और बनारस के रहने वाल जगतगुरु श्याम नारायणचार्य प्रवचन करेंगे। श्री रामचरित्र मानस महायज्ञ का उद्घाटन मेदनीनगर की पूर्व महापौर अरुणा शंकर उदघाटन करेंगे। यजमान विजय सांवरिया व सुशील गुप्ता होंगे। मंगल पाठ पंडित प्रेम कुमार मिश्रा करेंगे। 11 ब्राह्मण, दो व्यास, दो पुजारी और एक सह पुजारी मंगलपाठ करेंगे। आयोजन समिति सह ट्रस्ट के सचिव मनीष भिवानिया ने बताया कि धर्म गुरु सत्य केतु संजय और डॉक्टर ओम प्रकाश शास्त्री भी कथावाचन...