पलामू, अक्टूबर 29 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। शहर के साहित्य समाज चौक के समीप स्थित श्री तुलसी मानस मंदिर परिसर में मंगलवार को श्रीरामचरित मानस नवाह परायण महायज्ञ का 73वां अधिवेशन श्रद्धा के साथ आरंभ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि मेदिनीनगर की पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर महायज्ञ का आरंभ किया। इसके साथ ही नौ दिनों तक चलने वाले मानस पाठ और प्रवचन कार्यक्रम का आरंभ हुआ। महायज्ञ में उदघाटन कार्यक्रम में पूर्व मेयर अरूणा शंकर ने कहा कि अब विश्व भी प्रभु श्रीराम के चरित्र को स्वीकारने लगा है। 900 सालों की गुलामी में सनातन को बहुत नुकसान पहुंचा परंतु राधव की कृपा से सनातन पुन: सुदृढ़ होने लगा है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मनुष्य नहीं जो श्रीराम जैसा चरित्रवान व्यक्ति अपना पुत्र, पिता, पति के रूप में पाने की अपेक्षा न की हो...