हरिद्वार, अक्टूबर 6 -- श्री तीर्थ कुटीर में 59वें वार्षिकोत्सव पर ब्रह्मलीन स्वामी गंगेश्वरानन्द, ब्रह्मलीन स्वामी तीर्थानन्द, ब्रह्मलीन स्वामी सर्वज्ञ मुनि, ब्रह्मलीन स्वामी गोपाल मुनि और शान्ति माता की पावन स्मृति में श्री रामचरित मानस अखण्ड पाठ और श्रद्धाजंलि समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर स्वामी हरिचेतनानन्द महाराज ने कहा कि मनुष्य को सद्मार्ग की ओर अग्रसर करने वाला ही सच्चा संत होता है। संतों ने सनातन संस्कृति व मानवता की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। स्वामी योगेन्द्रानन्द और स्वामी ज्योतिर्मयानन्द ने कहा कि संतों का जीवन परमार्थ को समर्पित होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...