गाज़ियाबाद, जुलाई 29 -- गाजियाबाद। ठाकुरद्वारा स्कूल की टीम ने सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 की हॉकी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। रामपुर में कराई गई प्रतियोगिता में बरेली, मथुरा, देहरादून, उत्तराखंड, हरिद्वार, रामपुर, गाजियाबाद, मुरादाबाद और उत्तराखंड आदि के स्कूलों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में 20 टीमों ने हिस्सा लिया। अंडर-17 गर्ल्स कैटेगरी में गाजियाबाद से श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय की हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सभी टीमों को मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई, लेकिन फाइनल में खिताब जीतने से चूक गई। फाइनल मैच आर्मी पब्लिक स्कूल देहरादून और ठाकुरद्वारा के बीच हुआ जो ड्रॉ रहा। इसके बाद फाइनल शूटआउट में ठाकुरद्वारा को एक जीरो से हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। ...