अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय के संगीत विभाग में बुधवार को छात्रा परिषद का गठन किया गया। परिषद में विभिन्न कक्षाओं की प्रतिभाशाली छात्राओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। प्राचार्या प्रो. प्रतिमा श्रीवास्तव ने चयनित पदाधिकारियों को बैज और प्रमाणपत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। पूर्व में आयोजित हर घर तिरंगा (देशभक्ति गीत), त्रिदिवसीय भजन/लोकगीत, शास्त्रीय गायन, तबला, सितार व नृत्य प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। हर घर तिरंगा प्रतियोगिता में ऋतू, प्रियंका, श्रेया, लक्ष्मी, समिधा को प्रमाणपत्र दिए गए। भजन/लोकगीत श्रेणी में हिना, ऋतू, प्रिया, समिधा व प्रियंका, जबकि शास्त्रीय गायन में प्रियंका कश्यप, कल्पना, लक्ष्मी, अवनि, वाणी, प्रिया, आयुषी, हिना...