लखनऊ, जनवरी 27 -- लखनऊ, संवाददाता। श्री झुंझुनू वाली दादी डोली उत्सव पर रविवार को 311 महिलाओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ मंगल कलश यात्रा निकाली। हाथों में मेंहदी, लाल चुनरी व सोलह शृंगार से सजी महिलाओं ने सिर पर दादी के नाम का कलश धारण कर यात्रा महानगर स्थित हनुमान मंदिर से कल्याण मंडप तक निकली। गाजे बाजे साथ निकली कलश यात्रा में पांच रथ पर सवार झांकियां देखते ही बन रही थी। कलश यात्रा जिधर से निकलती उधर दादी के जयकारों से वातावरण गूंज उठता। कई स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। दोपहर में श्री नारायणी मानस पाठ पूनम धानुका ने किया। 251 से अधिक परिवारों ने एक साथ सामूहिक रूप से मंगल पाठ किया तो पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया। इसी बीच पाठ के अध्याय चतुर्थ में दादी का विवाह के वर्णन के समय कमेटी ने दो गरीब लड़कियों का विव...