गिरडीह, जुलाई 22 -- झारखंडधाम। झारखंड नाथ प्लस टू उच्च विद्यालय तारा जमुआ में मंगलवार को बाल संसद का चुनाव विधिवत किया गया। जिसमें संख्या के अनुपात में 20 सांसदों का चुनाव किया गया। सभी सांसदों ने मिलकर बारहवीं के छात्र शैलेन्द्र कुमार को प्रधानमंत्री चुना। पुनः बाल संसद के प्रधानमंत्री ने सांसदों के बीच मंत्रियों को चुना। उपप्रधानमंत्री अभिनंदन प्रसाद वर्मा, शिक्षा मंत्री प्रिया कुमारी, उपस्थिति मंत्री शिवम कुमार, स्वच्छता मंत्री नैंसी कुमारी को चुना गया। तत्पश्चात पूरे विद्यालय के छात्र छात्राओं को चार हाउस ताना भगत हाउस, बिरसा हाउस, सिद्धू कान्हु हाउस और फूलो झानो हाउस में बांटा गया। टीम कप्तान के रुप में रुपा कुमारी, अंशु कुमारी, मोहम्मद अयान, राजलक्ष्मी और अनीश कुमार का चयन किया गया। पुनः बाल संसद के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया। प...